अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने एयू के छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दोबारा मौका देने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पून: मौका देने के लिए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने बताया कि अटल विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के अलग-अलग क्षेत्र से आए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल चालू किए जाने के बाद परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं और अभी क्या करें असमंजस की स्थिति में है इसलिए उन्होंने एबीवीपी के पदाधिकारियों से संपर्क कर उन के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलसचिव से बात कर समस्या के निराकरण की मांग की जिस पर कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने छात्रों की मांग को परीक्षा नियंत्रक डॉ पांडेय को अग्रेषित किया, डॉ पांडेय ने भी वापस आला अधिकारियों से चर्चा कर उचित निर्णय लिए जाने की बात कही, ज्ञापन सौंपने वालों में बिलासपुर महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक, कुनाल मिश्रा, सवितेश साथ अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!