केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर रामनारायण की मॉब-लिंचिंग में हत्या, भाजपा और संघ परिवार के नफरत की राजनीति का नतीजा है – कांग्रेस


रायपुर। केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के करही गांव के मजदूर रामनारायण बघेल की हत्या को भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार के नस्लीय नफरत और विदेशी घुसपैठ की अफवाह का नतीजा करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि यह घटना दिल दहला देने वाली  है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का 31 साल का एक प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की एक भीड़ ने बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना पिछले बुधवार यानी 17 दिसंबर की है, लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा के गृह मंत्री यह कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं? यह भाजपा सरकार के संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। मारपीट के वीडियो में हमलावरों को रामनारायण से बार-बार पूछते सुना जा सकता है। क्या तुम बांग्लादेशी हो? बेहद स्पष्ट है कि यह घटना संघीयो के द्वारा नफ़रत फैलाने का नतीजा है। मीडिया रिपोर्ट में गिरफ़्तार लोगों में संघ से जुड़े कई लोग शामिल हैं। यह घटना बेहद हृदय विदारक है मृतक के 8 और 9 साल के दो छोटे बच्चे हैं, यह सरकार उनके भरण पोषण की समुचित व्यवस्था करें और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर अनुचित भ्रम फैलाना बंद करें।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा और संघ परिवार ने अपने लिए राजनीतिक लाभ के लिये जमीन तैयार करने इस कदर नफरत घोला है कि मानवता शर्मशार हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामनारायण घायल हालत में जमीन पर पड़े हैं, खून बह रहा हैए लेकिन हमलावर उन्हें “बांग्लादेशी” कहकर लगातार मार रहे है। अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान थे। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगी थीं, पसलियाँ टूट गई थीं और अंदरूनी खून बहने से मौत हुई। छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर रामनारायण बघेल की हत्या भाजपा के नफरती की एजेंडे का ही परिणाम है।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक आम गरीब मजदूर का दूसरे राज्यों में कमाने खाने के लिए जाना भी गुनाह हो गया है? ट्रिपल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाले भाजपाई अपने राजनीतिक एजेंडे को स्थापित करने हिंसा और नफरत पर उतारू है। साय सरकार पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी दे तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!