Nose की बनावट बताती है व्‍यक्ति का Nature और Future, ऐसे पहचानिए दूसरों को


नई दिल्‍ली. जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र व्‍यक्ति के अतीत, वर्तमान और भविष्‍य के बारे में बताता है, वैसे ही समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) भी शरीर (Body) के विभिन्‍न अंगों की बनावट, तिल, निशान आदि के जरिए व्‍यक्ति के बारे में काफी-कुछ बताता है. आज हम जानते हैं कि समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक अलग-अलग प्रकार की नाक (Nose) संबंधित व्‍यक्ति के बारे में क्‍या राज खोलती हैं.

नाक बताती है पर्सनालिटी के कई राज 
– ऐसे लोग जिनकी नाक एकदम सीधी होती है, वो लोग अपने मन की बात आसानी से किसी को नहीं बताते हैं. ये लोग धैर्य से खुद ही मुसीबतों का हल निकाल लेते हैं. ये लोग प्‍यार में कम ही सफल होते हैं.

– जिनकी नाक के बीच में थोड़ा उठाव रहता है, उनमें धैर्य की कमी रहती है. इन लोगों में अच्‍छी लीडरशिप क्‍वालिटी और मैनेजमेंट में भी अच्‍छे होते हैं. इन लोगों को गुस्‍सा भी कम आता है.

– जिन लोगों की नाक आगे से झुकी हुई हो या उसे तोते जैसी नाक भी कह सकते हैं, ऐसे लोग गुस्‍से के तेज और बहुत मेहनती होते हैं. ये लोग अपने काम और सक्‍सेस को लेकर बहुत गंभीर होते हैं.

– चपटी नाक वाले लोगों की पर्सनालिटी काफी अच्‍छी होती हैं लेकिन थोड़ी-थोड़ देर में इनका मूड बदलता रहता है. ये सोच-समझकर निर्णय लेते हैं. रचनात्‍मक कामों में रुचि लेते हैं.

– छोटी नाक वाले लोग अपनी जिंदगी में ही मस्‍त रहते हैं और सोशल होना कम ही पसंद करते हैं.

– सीधी और लंबी नाक वाले लोग बेहद आकर्षक और बहुत भाग्‍यशाली होते हैं. जीवन में सारी खुशियां आसानी से पा लेते हैं. इन्‍हें घूमना-फिरना, जिंदगी को मौज में जीना पसंद होता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!