November 21, 2024

प्रोमो में सामने आया शो का नया कॉन्सेप्ट, Salman Khan ने सुनाई नशीली आवाज


नई दिल्ली. ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार है. शो का 15वां सीजन शुरू होने वाला है. इसके प्रोमो भी आने शुरू हो गए हैं. बीती रात भी एक नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो काफी धमाकेदार है. प्रोमो देखकर आपको इस बार के कॉन्सेप्ट का अंदाजा लग जाएगा. साथ ही इस बार शो में सुनाई देने वाली नई आवाज भी आप प्रोमो में साफ सुन सकते हैं. प्रोमों बेहद धमाकेदार है.

शो का नया प्रोमो रिलीज

बिग बॉस ओटीटी के पूरा होने के बाद इस रियलिटी शो के निर्माता बिग बॉस के टीवी वर्जन (Bigg Boss 15) को शुरू करने वाले हैं. मेकर्स ने अब अपने इस नए शो का दमदार प्रोमो रिलीज कर दिया है. रिलीज गए इस नए प्रोमो में बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ सलमान खान (Salman Khan) नजर आ रहे हैं. बिग बॉस का घर ढूंढते हुए सलमान को देखा जा सकता है. वो एक जंगल के बीच बिग बॉस का घर तलाश रहे हैं.

रेखा की नशीली आवाज जीत रही फैंस का दिल

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के नए प्रोमो में आपको दिग्गज फिल्म अदाकारा रेखा (Rekha) की नशीली आवाज सुनने को मिलेगी. आवाज सुनने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ रहा है. रेखा, सलमान खान  (Salman Khan) को बिग बॉस के घर तक पहुंचने का रास्ता बता रही हैं. रेखा, सलामन खान को बताती हैं कि घर वालों के सामने घर में प्रवेश करने से पहले एक बड़ी चुनौती होगी.  सलमान, रेखा (Rekha) को विश्व सुंदरी कह रहे हैं.

सलमान और रेखा ने बताया शो का कॉन्सेप्ट

सलमान खान (Salman Khan) से बात करते हुए रेखा (Rekha) कहती हैं, ’15 साल से था आपका इंतजार अब जाकर आया करार.’ इसके जबाव में सलमान खान कहते हैं, ‘मैं आप बहुत शुक्रगुजार हूं विश्व सुंदरी, लेकिन यहीं कहीं था बिग बॉस का घर, जो कहीं नजर नहीं आ रहा.’ रेखा जवाब में कहती हैं, ‘मेरी जान, इस बर घरवालों को पहले ये जंगल करना होगा पार, तब जाकर खुलेंगे घर के द्वार.’ फिर पेड़ के नीचे बैठे सलमान खान खड़े होते हैं और कहते हैं, ‘आप लोग बहुत हंसने वाले, क्योंकि घरवाले फंसने वाले हैं. संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल पर दंगल!’ इस दौरान सलमान खाल फॉरेस्ट गार्ड के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Armaan Kohli को ड्रग्स मामले में किया गया गिरफ्तार, 12 घंटे चली पूछताछ
Next post आज का इतिहास 29 अगस्त : खेल जगत के लिए खास दिन, हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का हुआ था जन्म
error: Content is protected !!