November 1, 2022
अरपा विकास प्राधिकरण के नव-नियुक्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जताया आभार एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
बिलासपुर. अरपा विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य नरेन्द्र बोलर, महेश दुबे, श्रीमती आशा पाण्डेय, उर्दू एकेडमी शाहिद कुरैशी, केस शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष चंद्रकांत श्रीवास ने मुख्यमंत्री आवास रायपुर पहुंचकर खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के साथ अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया एवं आशीर्वाद लिया।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को बधाई दी और कहा कि बिलासपुर एवं अरपा से हम सभी का लगाव है, अरपा के विकास एवं पुर्नरूत्थान के लिए किये जा विकास कार्य मेरी प्राथमिकता में है, आप सभी को महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अपना कार्य करें। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।