May 20, 2021
जान जोखिम में डाल कर नपा कर्मचारी कर रहे है टीकाकरण पंजीयन कार्य
चांपा. नपा के कर्मचारी इन दिनों घर घर जाकर टीकाकरण करवाने हेतु पंजीयन का कार्य कर रहे है। लेकिन यह कार्य वे अपने जान जोखिम मे डालकर कर रहे है । उक्त बातें पूर्व पार्षद अनंत थवाईत ने कही उन्होंने बताया कि नपा के कर्मचारी यशवंत नामदेव अपने एक साथी कर्मचारी के साथ वार्ड नंबर 5 मे हमारे घर आए। मैंने उनको देखा वे लोगों के हाथों से आधार कार्ड और राशन कार्ड सीधे अपने हाथ मे ले रहे थे। उनके पास सुरक्षा के नाम पर केवल मुंह मे मास्क भर था। न हाथों मे दास्ताना और न पास मे सेनेटाइजर था । मैंने उनसे पूछा कि पालिका द्वारा आप लोगों को सुरक्षा के लिए क्या क्या दिए गए हैं । तब उन्होंने बताया कि हमें सुरक्षा के लिए कुछ भी सामग्री नहीं दिया गया है। पूर्व पार्षद अनंत थवाईत ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों से निवेदन किया है कि टीकाकरण पंजीयन कार्य कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराए।