August 2, 2021
प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
बिलासपुर. आज बिलासपुर प्रेस क्लब में पंजाबी मानव सेवा कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। समिति द्वारा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सर्वश्री वीरेंद्र गहवई, उपाध्यक्ष विनीत चौहान सचिव इरशाद अली सहसचिव भूपेश ओझा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर तथा कार्यकारिणी सदस्य रितु साहू का सम्मान किया। इस मौके पर सेवा समिति की ओर से सुरेंद्र गुम्बर तथा उनके पश्चात प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी बात कही। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गहवई ने कहा कि प्रेस क्लब अपनी पत्रकारीय जिम्मेदारियों के साथ ही बिलासपुर शहर में रहने वाले लोगों के प्रति अपने सामाजिक सरोकार को लेकर कार्य करेगा। उन्होंने इस कार्य में सभी से मार्गदर्शन का आग्रह किया है। वही प्रेस क्लब सचिव श्री इरशाद अली ने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान पंजाबी मानव सेवा समिति के द्वारा जो सेवाकार्य किये गये है। उनके लिए पूरा शहर उनका आभारी है। श्री इरशाद अली ने कहा कि दरअसल पंजाबी मानव सेवा समिति के द्वारा किए गए सेवा कार्य के लिए पूरे शहर को और हमें उनका अभिनंदन व सम्मान करना चाहिए। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष,विनीत चौहान, सह-सचिव भूपेश ओझा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य ऋतु साहू ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।इस दौरान पंजाबी मानव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य और पत्रकार मौजूद रहे।