January 12, 2024
मोपका के प्रतिष्ठित नागरिक मोहन श्रीवास के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सामाज के पदाधिकारियों का किया सम्मान
बिलासपुर. मोपका स्थित मोहन श्रीवास के यहां श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई नविन श्रीवास को साल श्रीफल से भेट कर स्वागत किया गया दिनेश श्रीवास , बाली श्रीवास , रोशन श्रीवास , शुभम श्रीवास , सतीश श्रीवास निखिल श्रीवास, यशवंत यादव , आकाश श्रीवास, सभी युवा साथी भागवत कार्यक्रम मे कथा वाचक कामता प्रसाद शरण का कथा सुनने का स्वभाग्य प्राप्त हुवा .
विगत सात सालो से भव्य रूप से भागवत करवा रहे हैँ 10000 की संख्या मे उपस्थित हुवे जनता जिसमे एक तरफ के रास्ते को वाहनों को आना जाना बंद किया गया, मोहन श्रीवास बहुत से ऐसे नेक कार्य करते रहते हैँ श्रीवास ने निशुल्क एम्बुलेंस अपनी माता के नाम मे भी रखे हैँ अपने ग्राम के साथ साथ समाज का भी नाम रोशन करते रहते हैँ l