November 16, 2023
आप सभी के मत से ही बिल्हा के विकास का अभिमत बनेगा : कौशिक
भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने मतदाताओं को मत देने के लिए किया अपील।
बिलासपुर. विधानसभा बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान पर मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पुनः प्रत्याशी बनाया है और बिल्हा के विकास के लिए आप भाप सभी का एक-एक मत जरूरी है आप सभी के मत से ही बिल्हा के विकास का अभिमत बनेगा। जिस तरह से बिल्हा व राज्य के लिए मैं संकल्प भावना के साथ जो कार्य करता रहा हूं वैसे ही सदैव करता रहूंगा। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी दिनांक 17 नम्वंबर को सुबह से मतदान के अभियान में जरूर हिस्सा लें और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता दें।