December 18, 2024

एक देश-एक चुनाव कराने संबंधी विधेयक को विपक्ष ने बताया संविधान पर हमला

नयी दिल्ली: केंद्र की एनडीए सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन वाला विधेयक संसद में पेश कर दिया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024′ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024′ को पुर:स्थापित करने के लिए संसद के निचले सदन में रखा।

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने एक साथ चुनाव कराने से संबंधित विधेयक का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला है तथा देश को ‘तानाशाही’ की तरफ ले जाने वाला कदम है।

उन्होंने यह भी कहा कि विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024′ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024′ को पुर:स्थापित करने के लिए संसद के निचले सदन में रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रूस के परमाणु रक्षा बलों के प्रमुख की मॉस्को में विस्फोट में मौत
error: Content is protected !!