दर्दनाक दृश्य ने बदल दी अनुस्मृति सरकार की  जीवनशैली

मुंबई /अनिल बेदाग: भावनात्मक और जीवन-परिवर्तनकारी मोड़ पर, अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने अपने क्षेत्र में बकरों की सामूहिक हत्या का दिल दहला देने वाला दृश्य देखने के बाद पूरी तरह वेगन बनने का फैसला कर लिया। पहले मटन की शौकीन रही अनुस्मृति बताती हैं कि यह घटना उनके लिए “आघातपूर्ण और आँखें खोल देने वाली” थी, जिसने उनकी खाने की आदतों और जीवनशैली के प्रति उनके नजरिए को पूरी तरह बदलकर रख दिया।
उस दर्दनाक क्षण को याद करते हुए वह कहती हैं, “वो एक भयावह दृश्य था… मासूम जानवरों को उस तरह मारते देख मैं टूट गई। मेरे पास कहने को कुछ नहीं था। उसी पल तय कर लिया कि अब कभी नॉन-वेज नहीं खाऊंगी।”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!