न्यू ईयर पार्टी से पहले खुलेगा मालविका के अतीत का दर्दनाक सच

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी अब एक नई करवट लेने के लिए तैयार है. क्योंकि अब इस शो में कहानी लीड किरदार से ज्यादा एक नई एंट्री पर फोकस हो चुकी है. हाल ही में शो में आने वालीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) यानी मालविका की जिंदगी के राज शो को नई दिशा में ले जा रहे हैं. कुछ ही दिनों में मालविका दर्शकों की फेवरेट हो चुकी है. लेकिन आज यानी शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में मालविका की जिंदगी का एक दर्दनाक राज सामने आने वाला है.

काव्या की क्लास लगाएगा समर 

बीते दिन हमने देखा था कि काव्या ने न्यू ईयर की पार्टी प्लान की है. वह इस बारे में नंदनी से बात करती है. साथ ही नंदनी को शाह परिवार के खिलाफ भड़काती भी है. ये सब कुछ समर सुन लेता है. आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि समर, काव्या की इस हरकत पर उसे जमकर फटकार लगाएगा. इतना ही नहीं नंदनी से भी साफ कह देगा कि अगर उसे शाह हाउस में रहने से परेशानी है तो वह अपना निर्णय ले ले.

अनुपमा और मालविका करेंगी इमोशनल 

इसके आगे हम देखेंगे कि अनुपमा और मालविका ऑफिस की पार्किंग में हॉचपॉच गेम खेलेंगी. जब अनुज उनसे इसकी वजह पूछेगा तो पता लगेगा कि जो हारेगा उसे जीतने वाले की बात माननी होगी. इस बात का फायदा उठाकर अनुपमा, मालविका को न्यू ईयर पार्टी में आने का वादा ले लेगी. वह मालविका को समझाएगी कि अतीत का साथ छोड़ना पड़ता है. कई बार कड़वी यादों को अनदेखा करना होता है. वह मालविका को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर वनराज और काव्या को साथ में पकड़े जाने वाला दर्दनाक अतीत भी सुनाएगी.

डरी-सहमी मालविका का होगा ये हाल

मालविका पार्टी में जाने के लिए तैयार होगी. अनुपमा और अनुज उसका हौसला बढ़ाएंगे. लेकिन घर से बाहर निकलते ही मालविका कुछ ऐसा देख लेगी जिसके बाद वह स्तब्ध रह जाएगी. दरअसल एक पति अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ेगा, इस सीन को देख अनुपमा और अनुज दुखी होंगे. लेकिन जब उनकी नजर मालविका पर पड़ेगी तो दोनों दंग रह जाएंगे. क्योंकि मालविका सहमी और डरी हुई एक कोने में दुबकी नजर आएगी. वह दोनों उसे अंदर ले जाएंगे.

मालविका की पहली शादी का सच 

इसके आगे हम देखेंगे कि मालविका घर के अंदर जाने के बाद जोर-जोर से चिल्लाएगी कि मुझे मत मारो, मुझे मत मारो, दर्द हो रहा है, मुझे छोड़ दो. ये सीन देखकर अनुपमा हैरान रह जाएगी. तब अनुज बताएगा कि मालविका की शादी एक हैवान हुई थी. जिसके कारण मिले दर्द को आज तक वह भुला नहीं सकी और डिप्रेशन की दवा खा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!