बिचौलियों से पक्षकार परेशान, अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से की शिकायत
बिलासपुर। तहसील परिसर में सक्रिय बिचौलियों से पक्षकार काफी परेशान है। इनकी परेशानी को देखते हुए अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए निराकरण की अपील की है।
संघ के सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि तहसील में आने वाले पक्षकारों को प्रलोभन देकर अर्जी नवीसों और परिसर में कार्यरत कथित स्टाम्प बेंडर, फोटो कापीयर्स, याचिका लेखक व सायकल स्टैण्ड के कर्मचारी नियम विरूद्ध दलाली कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। संघ के सदस्यों ने बताया कि ने अर्जी नवीसों द्वारा राज्य शासन के द्वारा तय नियमों व राज्य शासन से प्रदत्त राजस्व अर्जी पंजी का नियमानुसार पालन नहीं किया जा रहा है। अर्जी नवीस सदस्य निर्धारित नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने वाले अर्जी पर शासन द्वारा निर्धारित सील-मुहर लगाये बिना ही उस अर्जी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही अधिवक्ताओं के गणवेश धारण कर राजस्व न्यायालय में पैरवी भी कर रहे हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। किसी अप्रिय घटना को देखते हुए अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से शिकायत कर यथाशीघ्र अवैध कब्जा व दलाली प्रथा को खत्म करने की मांग की है।