November 23, 2024

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर टूट सकता है सेलेक्टर्स का सब्र

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज शाम 7 बजे से चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टी20 सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. चौथे टी20 मैच से टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है.

अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

टीम इंडिया का एक खिलाड़ी उसके लिए अब हर मैच में विलेन साबित हो रहा है. ये खिलाड़ी खुद को मिल रहे लगातार मौकों की बर्बादी कर रहा है. इस खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में रहने पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कुछ मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है, तो कई बार उन्होंने निराश भी किया है.

भारतीय टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की जगह पर सवाल उठ रहे हैं. तीसरे टी20 मैच में जब टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, तो वह 11 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर 40 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी देखकर लगा ही नहीं कि वह टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं.

अब नंबर 3 पर मौका मिलना मुश्किल!

श्रेयस अय्यर के इस फ्लॉप प्रदर्शन से एक बात तो तय हो गई कि उनकी टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर जगह नहीं बनती. क्योंकि, नंबर 3 पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो शुरुआत से आकर ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दे और विपक्षी टीम पर दबाव बना दे. श्रेयस अय्यर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

इस क्रिकेटर को मिलना चाहिए परमानेंट मौका

चौथे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है, जो अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन के लिए दीपक हुड्डा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. दीपक हुड्डा जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 44 दिन तक इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल, जमकर होगी धन वर्षा
Next post Deepika के नखरे देखे सुपरस्टार प्रभास की बढ़ती जा रही हैं मुसीबतें
error: Content is protected !!