भाजपा के पितृ पुरुष स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रस्तुत किया


बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा भाजपा के पितृ पुरुष एवम आधार स्तंभ स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्य तिथि से जयंती तक निरंतर चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज 6 जुलाई उनकी जयंती के अवसर प दक्षिण मंडल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सरजू बगीचा में सी बी हाइट्स के सामने परिसर में रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हमारे कर्मठ एवम लोकप्रिय सांसद अरूण साव जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ उपस्थित रहे। जिनका मंडल पदाधिकारियों ने पुष्पहार से अभिनंदन किया। तत्पश्चात अतिथियों ने पेड़ लगाए , इसमें दक्षिण मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, महामंत्री अमित तिवारी एवम नारायण गोस्वामी मंडल मोर्चे प्रकोष्ठ से प्रांतीय पदाधिकारी धीरेंद्र केशरवानी, रिंकू मित्रा एवम केदार खत्री, प्रवीर सेन गुप्ता, जगदीश साव, मनीष गुप्ता, नंदू भईया एवम अन्य मंडलों के पदाधिकारी जो सादर आमंत्रित थे। उनमें पार्षद राजेश सिंह, उदय मजूमदार, चंदू मिश्रा, रमेश जायसवाल, प्रसून चतुर्वेदी, वल्लभ राव, अनमोल झा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंडल महिला मोर्चा से अध्यक्ष शोभा कश्यप, मंजुला सिंह, दीप शिखा यादव, कविता वर्मा, वंदना तिवारी,र जनी यादव, अनू. जाति मो. अध्यक्ष जितेंद्र अंचल, युवा मोर्चा से अध्यक्ष मोनू रजक, महेंद्र जायसवाल, बबलू यादव, महर्षि बाजपाई, साहिल कश्यप,अमन ताम्रकार, सीए अंकित गुप्ता, तनुज रोहरा , आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!