लोन के लालच में चपरासी ने 63 हजार रुपए गंवाए

बिलासपुर. लोन दिलवाने का झांसा देकर ठग ने सरस्वती शिशु मंदिर के चपरासी के साथ 63 हजार 250 रुपए कर धोखाधड़ी किया। आरोपी युवक ने बार-बार बैंक खाता में पैसा जमा करने के कहा तब पीड़ित को ठगी के बारे में पता चला। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। ग्राम हांफा निवासी अरूण कुमार श्रीवास पिता जगदीश प्रसाद श्रीवास 43 वर्ष सरस्वती शिशु मंदिर में चपरासी के पद पर पदस्थ है। 18 अगस्त को वे अपने घर में थे । उसी समय उसका मोबाईल में किसी अभिषेक मंडल नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि आपको लोन लेना है। तब पीड़ित ने 4 लाख रुपए लोन लेने की बात की। ठग ने उसे चार लाख रूपये लोन दिलवाने का झांसा दिया और सात साल के लिए प्रति किश्त 53 सौ रुपए जमा करने के लिए कहा। आरोपी ठग ने फोन पे के माध्यम से 500 रुपए अपने खाता में जमा कराया। इसके बाद पीड़ित ने लगातार 5 बार में 19 हजार 65० रुपए फोन पे से जमा किया। इसके बाद ठग ने धर्मेंद्र कुमार नाम का मोबाइल नंबर दिया। उसमें भी पीड़ित ने फोन पे के माध्यम से 5 बार में 43 हजार 6 सौ रुपए जमा कर दिया। इस तरह ठग के झांसा में आकर पीड़ित ने 63 हजार 250 रुपए जमा कर दिया। 4 सितंबर को फिर से ठग ने फोन कर 21 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। उसके बाद खाता में 4 लाख 68 हजार रुपए लोन की राशि जमा होने का भरोसा दिया। बार-बार पैसे की मांग किया तब पीड़ित को धोखाधड़ी के बारे में पता चल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।