शैलेष पांडेय मुर्दाबाद के नारे लगाते समाज के लोगों ने घेरा एसपी आफिस,पंकज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग
बिलासपुर. सिम्स के कर्मचारी से कांग्रेस नेता के द्वारा की गई,दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले में आक्रोशित भीम सेना एवं सतनामी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का बड़े स्तर पर घेराव किया।इस दौरान कार्यालय में एसएसपी की अनुपस्थिति से नाराज समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में धावा बोल दिया।
जिस मरीज के इलाज के नाम पर सिम्स में बवाल हुआ था उसकी 2 दिन पहले मौत हो गई, लेकिन यह मुद्दा अब भी जिंदा है और इसमें हर दिन नया मोड़ आ रहा है। सरजू बगीचा में रहने वाले चुट्टू अवस्थी के परिवार के एक सदस्य को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर ने उनकी m.r.i. कराने के लिए लिखा, लेकिन गतौरा निवासी टेक्नीशियन तुला चंद्र तांडे ने यह कहकर m.r.i. करने से इंकार कर दिया कि मशीन खराब है। जिसके बाद चुट्टू अवस्थी ने कांग्रेस नेता पंकज सिंह को फोन कर बुलाया जिन्होंने यहां पहुंच कर डीन से बातचीत की और फिर उनके कहने पर खराब मशीन न सिर्फ ठीक हो गया बल्कि m.r.i. भी कर ली गई। जाहिर है सिम्स टेक्नीशियन ने जानबूझकर एमआरआई करने से इनकार किया था। दावा किया जा रहा है कि इस बात पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह ने उनका कॉलर पकड़ लिया, जिससे टेक्नीशियन लामबंद हो गए और उन्होंने कोतवाली थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी।कोतवाली पुलिस ने जब पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता पंकज सिंह को बुलाया तो उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी कोतवाली थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया गया।
यही वजह रही कि पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भीड़ द्वारा सिम्स के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए पंकज सिंह को गरीबों के हित में लड़ने वाला बताया गया लेकिन अब दूसरा पक्ष भी आंदोलन पर उतर आया है ।इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीएस सिंह देव गुट के कांग्रेस नेता पंकज सिंह सिम्स टेक्नीशियन तुला चंद्र तांडे का कॉलर पकड़ रहे हैं। अब टेक्नीशियन के समर्थन में सतनामी समाज सड़क पर उतर आया है, जिसने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव , विधायक शैलेश पांडे और कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने इस मुद्दे पर अब तक कोई गिरफ्तारी या कार्यवाही ना होने पर एसपी कार्यालय का घेराव करने का इरादा किया है। जाहिर तौर पर यह पुलिस के लिए दोहरी मुसीबत है ।जब वह आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास करती है तो कांग्रेसी संख्या बल के आधार पर पुलिस कार्यवाही में गतिरोध पैदा करते हैं और अगर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते हैं तो शिकायतकर्ता के पक्ष में सतनामी समाज भी वही रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी दे रहा है।पुलिस के लिए एक तरफ कुआं दूसरी और खाई है तो वही यह मुद्दा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो धुरी के बीच का मुकाबला बनकर रह गया है।फिलहाल पुलिस भी इतनी बड़ी भीड़ के सामने बेबस नजर आयी।इसलिए तो लॉ एंड आर्डर एवं धारा 144 की धज्जियां उड़ाने वाले के खिलाफ पुलिस कुछ नही कर पाई।बहरहाल सतनामी समाज एवं भीम सेना इसलिए भी नाराज है क्योंकि उनके समाज के लोगों के साथ आएदिन वाद विवाद,,दुर्व्यवहार एवं मारपीट जैसी वारदात हो रही है।जिसपर भी अंकुश लगाने समाज के लोगों ने ठाना है।यही वजह रही कि सिम्स में हुए समाज के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले से नाराज समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।वहीं एसपी के नही मिलने से नाराज लोगों ने एसएसपी कार्यालय के पास ही धरने पर बैठ गए।उसके बाद आक्रोशित भीड़ कलेक्टर कार्यालय घुस गई जहां कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद,,भूपेश बघेल मुर्दाबाद,,शैलेश पांडे मुर्दाबाद,,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद समेत अन्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए,,पंकज सिंह को गिरफ्तार करने जमकर प्रदर्शन किए।जिस तरह बड़ी संख्या में आक्रोशित समाज के लोग नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे,,इन्हें बेबस पुलिस केवल समझाइश देती रही।फिलहाल इस मामले में विधायक शैलेश पांडे ने स्पष्ट तौर पर खुद को टीएस सिंह देव का करीबी होने की वजह से प्रताड़ित होने का आरोप लगाया था वही दावा किया गया था कि ऊपर से आदेश होने के कारण ही कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। इस मुद्दे पर उनके 6 साल के निष्कासन का प्रस्ताव भी स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पारित किया, जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन एक बार फिर से सतनामी समाज ने आंदोलन की बात कहकर इस मुद्दे को गरमा दिया है।