शख्स ने मुंह में दबाए एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 11 जहरीले कोबरा; फिर भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने झाड़ा पल्ला
नई दिल्ली. दुनिया में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो नाम कमाने या फिर कुछ अलग कर गुजरने की चाह में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते. कुछ लोग वाकई मशहूर हो जाते हैं तो किसी को मायूसी हाथ लगती है. लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है कि कोई शख्स वर्ल्ड रिकार्ड बनाए और कुछ समय बाद उससे कहा जाए कि अब ऐसा मत करना तो उसके ऊपर भला क्या बीतेगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
फैसले पर हैरानी
अमेरिका (US) में ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां टेक्सास में रहने वाले जैकी बिब्बी (Jackie Bibby) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपने मुंह में 11 खतरनाक जहरीले रैटल स्नेक (11 Snakes In Mouth) दबा लिए थे. हालांकि ये कारनामा उन्होंने साल 2010 में किया था. लेकिन अब इस केटेगरी को गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स (Guinness World Records) ने हटा दिया है. इस फैसले पर जैकी समेत कई लोग हैरानी जता रहे हैं.
गिनीज बुक का ऐलान
अपने फेसबुक पेज पर गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने इस रिकॉर्ड होल्डर की फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में जैकी ने अपने मुंह में 11 सांप दबाए थे. जैकी ने इन सभी सांपों को बिना हाथ से पकड़े होने मुंह से दबा रखा था. ये रिकॉर्ड बेहद खतरनाक था. अगर इनमें से किसी भी सांप ने जैकी को काट लिया होता, तो उसकी मौत उसी समय तय थी. इतना खतरनाक स्टंट करने के बाद अब गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने इसे अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया है.
कई बार जान जोखिम में डाल चुके हैं जैकी
आपको बता दें कि जैकी ऐसे खतरनाक कारनामें कई बार कर चुके हैं. उनके फैंस उन्हें कभी खतरों के खिलाड़ी तो हजारों चाहने वाले उन्हें स्नेक मैन (Snake Man) के संबोधन से बुलाते हैं. गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने साफ़ किया है कि अब आगे से वो इस रिकॉर्ड को मॉनिटर नहीं करेंगे. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कोई और रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई और इस स्टंट को ना करे. आपको बताते चलें कि रेटल स्नेक को जैकी ने मुंह में दबोचा था उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है. केमिकल एक्सपर्ट इसके जहर की 1 बूंद को भी जानलेवा बताते हैं. इससे पहले जैकी एक बाथ टब में कई जहरीले सांपो के साथ बैठ गए थे. जैकी अमेरिका के मशहूर टीवी शो ‘Go-Big Show’ में इसी साल अपने अजीबोगरीब कारनामों की वजह से इसका हिस्सा बने थे.