उसलापुर वार्ड क्रमांक 3 में आधा अधूरा बिछाया गया है पाइप लाइन, दो साल से लंबित प्रकरण को सुलझाने कोई तैयार नहीं

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. नगर निगम का दायरा तो  बढ़ गया किंतु सड़क, पानी बिजली जैसी मूलभूत समस्या से लोग आज भी जूझ रहे है। उसलापुर वार्ड 3 में पाइप लाइन बिछाने का आवेदन दो साल पहले से दिया गया था, जब वार्ड में पाइप लाइन बिछाया गया वह भी आधा
अधूरा है। आवेदक का कहना है कि जान बुझकर काम बंद कराया गया ताकि हम लोग हर समय समस्या से जूझते रहे।
सकरी जोन के अंतर्गत आने वाले उसलापुर बस्ती वार्ड 3 में रहने वाले तरुण कुमार यादव ने  दो साल पहले मेयर रामशरण को आवेदन देकर वार्ड में पाइप लाइन बिछाने की मांग की थी। ताकि लोगों के घरों तक पेयजल पहुंच सके। दो साल बाद जब इस वार्ड में पाइप लाइन बिछाया गया तो जिस गली में आवेदक रहता है वंहा का काम बंद कर दिया गया। आवेदक ने जब जोन आफिस में जाकर कारण पूछा तो कोई जबाव नहीं दे रहा है। पाइप लाइन बिछाने के खोदाई भी शुरू कर दी गई थी लेकिन आचनक फिर काम बंद कर दिया गया है। इस गली में रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या पेय जल है। वरिष्ठ अधिकारी और मेयर के आदेश के बाद भी काम रोक दिया जाना लोगो के गले से नहीं उतर रही है।
नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य धीरे धीरे शुरू होने लगा तो कुछ लोगो को रास नहीं आ रही है। नाली, सड़क, बिजली और पानी जैसे मूलभूत समस्या को लेकर लोग राजनीति करना शुरू कर दिए है। चालू काम को रोक दिया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!