जिस जगह पर कभी गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज, उसी जगह पहुंचकर हुई मौत

लंदन. इंसान अपने प्यार के लिए क्या कुछ नहीं करता. प्यार के इजहार के लिए नए-नए तरीके अपनाता है, जिससे कि वह अपने प्रेमी को खुश कर सके. हालांकि, कई बार वह ऐसे तरीके अपना लेता है, जिससे जान आफत में पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला लेक डिस्ट्रिक्ट में देखने को मिला. यहां एक शख्स अपनी पत्नी को प्रपोज करने के लिए एक पहाड़ी पर ले गया, जहां उसने 27 साल पहले प्यार का इजहार किया था, लेकिन इस दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे ने, उसकी जान ले ली.

27 साल पहने इसी जगह पर किया था प्रपोज

ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर के अल्ट्रिनचैम में रहने वाले 54 वर्षीय डॉ. जेमी बटलर अपनी पत्नी मार्गरेट साथ घूमने के लिए गए थे. यह इलाका लेक डिस्ट्रिक्ट में खूबसूरत पहाड़ियों और झीलों पर बसा हुआ है. बटलर ने अपनी पत्नी को 27 साल पहले इसी जगह पर शादी के लिए प्रपोज किया था. वह पुराने दिनों की याद को ताजा करने के लिए इस जगह पर लौटे थे और उसी अंदाज में फिर से मार्गरेट को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

धूंध की वजह से फिसला पैर

दोनों दोपहर को पहाड़ी पर घूमने के लिए निकले, उस दिन धूंध की वजह से विजिबिलिटी कम थी. इस दौरान टहलते समय बटलर का पहाड़ी में पैर फिसल गया और 300 फीट गहरी खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई. बटलर का शव पहाड़ी के नीचे मिला और उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!