November 25, 2024

सामने आई Raj Kundra की गिरफ्तारी की असल वजह! 51 ‘गंदी फिल्मों’ के खेल का पर्दाफाश


नई दिल्ली. राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में दोनों पक्षों के वकील ने अपनी बात रखी. इस दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 48 TB डेटा रिकवर किया है, जिसमें दो एप से 51 अश्लील फिल्में जब्त कीं. साथ ही उन्होंने राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रयान थोरपे (Ryan Thorpe) की गिरफ्तारी की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और चैट को डिलीट किया जा रहा था. इसके साथ ही सबूत नष्ट किए जा रहे थे, जिस वजह उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

 

पुलिस को मिली हैं अश्लील फिल्में

ये भी दावा किया जा रहा है कि अकाउंटेंट ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के अगले दिन डेटा डिलीट किया था. न्यायमूर्ति अजय गडकरी की पीठ के समक्ष वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि दोनों यानी राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रयान थोरपे (Ryan Thorpe) पर पोर्न स्ट्रीमिंग कंटेंट के गंभीर अपराध का आरोप है और पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट जब्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा की बहनोई प्रदीप बख्शी से ईमेल संदेश के माध्यम से बात हुई है. ये बातचीत हॉटशॉट ऐप को लेकर है. प्रदीप बख्शी लंदन में कंपनी के मालिक हैं.

 

राज के वकील ने रखा उनका पक्ष

पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि पुलिस को अश्लील और बोल्ड वीडियो मिले. इसके साथ ही कई ग्राहकों से प्राप्त भुगतान की जानकारी भी मिली है. इससे पहले राज कुंद्रा (Raj Kundra) के वकील आबाद पोंडा ने कहा था कि पुलिस ने अपने पहले रिमांड में किसी चैट को हटाने का उल्लेख नहीं किया है और इसे शामिल न करने पर सवाल उठाया है. अदालत सोमवार को भी सुनवाई जारी रखेगी.

 

शिल्पा पहुंची थीं बॉम्बे हाईकोर्ट 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर विभिन्न मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उनके पति की गिरफ्तारी और उनके संबंध में गलत, झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक बातें लिखने से रोकने की मांग की थी. उन्होंने मानहानि के मुकदमे में 25 करोड़ हर्जाना भी मांगा था. साथ ही मीडिया आउटलेट्स से बिना शर्त माफी मांगने के लिए भी कहा था. वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अभी तक पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है, जहां उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs ENG Test Series में Virat Kohli तोड़ सकते हैं ये 6 रिकॉर्ड्स
Next post Bachpan Ka Pyaar को गुजराती सिंगर Kamlesh Barot ने था गाया, बच्चे के अंदाज ने गाने को कर दिया वायरल
error: Content is protected !!