डूमार समाज का मुख्य द्वारा बनाए जाने की माँग मेयर से मिले समाज के प्रतिनिधि

बिलासपुर. मस्तुरी विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर डूमार महोल्ला देवरीखुर्द के डूमार समाज कल्याण समिति द्वारा अपने महोल्ला की पहचान एवं महोल्ला के अंदर प्रवेश करने के लिये डूमार समज का मुख्य प्रवेश द्वार बनाने की मांग को लेकर डूमार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री संजय समुद्रे जी के नेतृत्व में समाज एवं वार्ड के वरिष्ठजनों के साथ महापौर श्री रामशरण यादव जी से मुलाकात करते हुए बतलाया गया कि समाज द्वारा दो लोहे की पाइप लगाकर मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया हैं जिसे नगर निगम द्वारा हटाने की बात कही गई हैं। समाज के वरिष्ठजनों का कहना है कि प्रवेश द्वार होने से समाज एवं महोल्ला की एक पहचान हैं जिसे हटा दिये जाने से समाज की पहचान लुप्त हो जाएगी। इसलिए प्रवेश द्वार को यथावत बने रहने दिया जाने की मांग की गई। महापौर जी द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार को यथावत रखने की बात एम आई सी की बैठक में रखने की बात कही गई। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से डूमार समाज अध्यक्ष श्री संजय समुद्रे श्री i.s. मोगरे जी पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज, श्री चिन्टू खरे पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज, श्री इशहाक कुरैशी प्रमुख आज़ाद युवा संगठन के अलावा श्री बच्चा भाई, विशाल कुण्डेल,मनोज कुण्डेल, संतोष करियारा, कैलाश तांम्बे, सुनील बाघमारे,संतोष चौहान,राजेश कुण्डेल, रवि मोगरे, अमन बाघमारे,सुनील चौहान, अनिल समुद्रे, राजेश बाघमारे, आकाश करियारा, कमल बाघमारे, रूपलाल तांम्बे, नत्थूराम समुद्रे, पन्नालाल चुटैलकर, सेवक सुवाडोर, आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!