शाम होते ही दूधिया रोशनी से जगमगाएगा तिफरा फ्लाईओवर से पेंड्रीडीह मोड़ तक का मार्ग: रामशरण

बिलासपुर. तिफरा फ्लाईओवर से पेंड्रीडीह मोड़ तक राहगीरों को बड़ी सौगात मिल गई है। जल्द ही सड़क की दोनों ओर एलईटी लाइट लग जाएगी। इसके साथ शाम होते ही सड़क दूधिया रोशनी से जगमगाने लगेगी।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को रायपुर रोड तिफरा नवीन फ्लाईओर से पेंड्रीडीह मोड़ तक एलईडी लाइट स्थापना के लिए आयोजित समारोह में कहीं। मेयर श्री यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन व बिल्हा के छाया विधायक, मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने पहुंचमार्ग की दोनों ओर 299.20 लाख रुपए की लागत होने वाले विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर ने मौजूद नागरिकों को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा पिछड़े क्षेत्रों के विकास के बारे में सोचते हैं। उनकी मंशा नगर निगम बिलासपुर में शामिल नए क्षेत्रों को शहर बनाना है। उनकी मंशानुसार हमारी परिषद काम कर रही है और उन क्षेत्रों का चयन किया है, जहां 24 घंटे अति व्यस्त ट्रैफिक रहता है। इसी के तहत हमने तिफरा फ्लाईओवर से पेंड्रीडीह चौक तक और महामाया चौक सरकंडा से तुर्काडीह पुल तक की रोड को शाम होते ही दूधिया रोशनी से लैस करने का प्लान बनाया। उन्होंने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों में हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है, जिससे शाम और रात में सफर करने वालों को दिक्कतें होती हैं। बाइकर्स हो, छोटे वाहन चालक, भारी वाहनों की रोशनी से उनकी आंखें जवाब देने लगती हैं। इन दोनों क्षेत्रों में रात में दूधिया रोशनी होने से दुर्घटनाएं कम होने की उम्मीद है। समारोह में एमआईसी सदस्य अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू, श्यामलाल बंजारे, सूरज मरकाम, एल्डरमैन प्रतिनिधि गौरव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल सिंह, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री अमित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, बंटी साहू, युवा नेता बाबा खान, महेश ठाकुर, बिष्णु धनकर, अक्षय नवरंग, शुभम सिंह, पंकज डहरिया, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
प्रस्ताव को कलेक्टर सौरभ कुमार ने हाथों-हाथ लिया
मेयर श्री यादव ने बताया कि दोनों क्षेत्रों में एलईडी लाइट लगाने में राशि की कमी आड़े आ रही थी। आईएएस सौरभ कुमार द्वारा बिलासपुर कलेक्टर का प्रभार संभालने के बाद हमने संपर्क किया। शहर विकास के बारे में चर्चा के दौरान उन्हें एलईडी लाइट वाले प्रस्ताव को सौंपा। उन्होंने इसे हाथों हाथ लिया और जिला खनिज न्यास मद से राशि की स्वीकृति दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!