December 18, 2022
उसलापुर स्टेशन से महर्षि स्कूल तक की सड़क जर्जर, रहवासी परेशान
बिलासपुर. उसलापुर रेलवे स्टेशन से महर्षि स्कूल होकर नेहरु चोक के पास तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है, सड़क की चौड़ाई भी पर्याप्त नहीं है तथा स्ट्रीट लाइट भी नहीं है । ज्ञात हो कि नेहरू चोक से उसलापुर ओवर ब्रिज वाली रोड मे काफी भीड़ _भाड़ रहती है इसलिए अधिकांश लोग इस सड़क से आना _जाना करते हैं, महर्षि स्कूल हेतु ऑटो, रिक्शा, वैन, स्कूल बस भी इसी मार्ग से आती _जाती है , उसलापुर स्टेशन में रुकने वाली रेल गाड़ियों की सवारियां भी यहीं से गुजरती हैं, इन सब कारणों से इस मार्ग मे पैदल यात्रियों एवं दुपहिया, चौपहिया वाहनों की आवाजाही दिन, रात बनी रहती है, ऐसे मे सड़क के पतली होने और घने अंधकार की वजह से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। अस्तु महर्षि स्कूल में पढ़ने वाले क्षात्रों के अभिभावक तथा क्षेत्रीय निवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य अविलंब शुरू किया जाय यथा स्ट्रीट लाइट लगवाने की व्यवस्था की जाय।