बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए माताओं की भूमिका सर्वोपरि : बीईओ सतीश प्रकाश सिंह
नगरी-धमतरी. वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की माताओं को शिक्षा से जोड़ने हेतु “अंगना म शिक्षा 2.0” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है | इस कड़ी में 26 मार्च को प्राथमिक शाला कुकरेल में विकासखंड स्तरीय “अंगना म शिक्षा 2.0” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने “अंगना म शिक्षा 2.0” कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महत्व को बताया | बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने “अंगना म शिक्षा 2.0” कार्यक्रम से जुड़ी हुई समस्त माताओं द्वारा बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए किये जा रहे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका को सर्वोपरि बताया |
विकासखंड स्तरीय “अंगना म शिक्षा 2.0” कार्यक्रम में प्राथमिक शाला कुकरेल में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा संकुल केंद्र- सलोनी, झुरातराई, खैरभर्री, कुकरेल, माकरदोना, सियारिनाला, बाजारकुर्रीडीह, भोथापारा, बगरुमनाला, केरेगांव, दिनकरपुर, डोंगरडुला, दुगली, गट्टासिल्ली, गेदरा, कर्राघाटी, घोट्गांव, गुहाननाला, करैहा, राजपुर, चिवर्री(सां) से एक-एक महिला शिक्षिका का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया | माताओं के द्वारा घर पर रहकर सीखने हेतु महिला शिक्षिकाओं को सपोर्ट कार्ड के माध्यम से गतिविधि करवाकर बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक परीक्षण तथा माताओं को घर में उपलब्ध सामग्री से गणित और भाषा की अवधारणाओं को सीखने की प्रक्रिया कराई गई | “अंगना म शिक्षा 2.0” कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चें खेल-खेल में आकार,ज्यामितीय अवधारणा, जोड़-घटाना, संख्या पूर्व व भाषा पूर्व अवधारणा की समझ विकसित करते है |
साथ ही माताएं भी बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक अवधारणाओं को घर पर उपयुक्त सामग्री से क्रियान्वित करना सिखाती है | कार्यक्रम में स्मार्ट माता के रूप में श्रीमती लता कोर्राम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ व केक कटवाकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती भोजबती ध्रुव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला नेताम,एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती नविता साहू, श्रीमती चन्द्रकला साहू,श्रीमती अनीता शर्मा संकुल प्राचार्य राजेश बैस, मास्टर ट्रेनर्स द्वय श्रीमती ममता प्रजापति, श्रीमती छनिता साहू, प्रधान पाठक नवीन चंद्राकर, संकुल समन्वयक कुकरेल सावेंद्र सांडे एवं संकुल समन्वयक माकरदोना सरवन कुमार देवांगन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चों की माताएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे |