सर्व शिक्षक संघ ने अटल श्रीवास्तव से मिलकर मुख्यमंत्री का आभार जताया

बिलासपुर. मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के पश्चात प्रदेश के कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है कर्मचारी अपनी खुशी का इजहार एक दूसरे को बधाइयां देकर एवं रंग गुलाल लगाकर कर रहे हैं साथ ही साथ इस सौगात के लिए सरकार एवं सरकार के प्रतिनिधियों को धन्यवाद भी दे रहे हैं इसी कड़ी में सर्व शिक्षक संघ प्रदेश संरक्षक सुरेश साहू, प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, जिला अध्यक्ष बिलासपुर आभास श्रीवास के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष भरत यादव,जिला कोषाध्यक्ष सुनील टोप्पो,जिला संगठन सचिव सत्येंद्र श्रीवास एवं संतोष निर्मलकर,जिला महामंत्री रेवती शर्मा,जिला संगठन मंत्री देव रुद्रकर, सत्यनारायण मिश्रा,चंद्रकांत जायसवाल, नवीन अग्रवाल,प्रमोद काठले सहित पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय,कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार का आभार व्यक्त किए साथ ही इस मुहिम में सदैव सकारात्मक सहयोग करने के लिए अटल श्रीवास्तव को भी धन्यवाद दिए।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली कर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित कर दिया है इस योजना के शुरू होने से अब हम और हमारा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार साथ ही इस मुहिम में हमें सदैव अटल श्रीवास्तव का सहयोग मिलता रहा आज जब पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा हो गई है हम अटल श्रीवास्तव से मिलकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करने आए हैं।

विवेक दुबे ने दिवंगत शिक्षक (पंचायत संवर्ग) के आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अटल श्रीवास्तव जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हमारे पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षक के आश्रित परिजन अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आज भी भटक रहे हैं आपसे निवेदन है कि आप सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए अनुकंपा नियुक्ति के नियम में शिथिलता प्रदान करते हुए कोई ऐसा प्रावधान बनाया जाए जिससे पीड़ित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति मिल पाए और उनके जीवन निर्वाह की कोई व्यवस्था बने इस पर अटल श्रीवास्तव जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय को सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा और हमारा पूरा प्रयास होगा कि दिवंगत शिक्षकों के परिवार को भी न्याय मिले।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!