दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच का द्वितीय स्थापना दिवस न्यायधानी में हुआ संपन्न पत्रकार साथियों की कर्मठता को नमन है: अरूण साव
बिलासपुर । प्रदेश व न्यायधानी के लोकप्रिय दैनिक अखबार छत्तीसगढ़ह वॉच स्थापना दिवस की पावन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की।उद्योग भवन में आयोजित दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच बिलासपुर संस्करण के स्थापत्य द्वितीय स्थापना दिवस बतौर मुख्य अतिथि के अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि किन किन कठिन परिस्थितियों में पत्रकार अपना काम करते है उनकी पीड़ा में भली-भांति समझता हूं और आशा करता हूं। वर्तमान में जिस प्रकार पानी की समस्या से आमजन कठिनाइयों का सामना कर रहा है, दिन पर दिन पानी का जलस्तर जमीन के नीचे और अधिक गिर रहा है उसे बचाए रखने के लिए आमजन को जागरूक करने का कार्य आप अपने सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जरूर प्रकाशित करें जैसे हाउसिंग सिस्टम वृक्षारोपण आदि आदि। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकार जगत की सजगता को और आप लोगों की जुझारू कर्मठता को मैं नमन करता हूं । छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधान संपादक राम अवतार तिवारी उनके पत्रकारिता जीवन के कार्य शैली में कहां की राम अवतार तिवारी सिर्फ और सिर्फ कलम के लिए जीते हैं और कलम के लिए ही कार्य करते हैं समस्त पत्रकार गण उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करें मैं सभी से आह्वान करता हूं।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्षेत्र में अपने सेवा देने वाले समाजसेवकों को बधाई के साथ-साथ उन सभी कै में स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया जिले के साथ-साथ जिले के बाहर आये पत्रकार साथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया।
स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह में बेलतरा विधानसभा के विधायक सुशांत शुक्ला ने भी अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच परिवार परिवार से विगत कई वर्षों से जुड़ा हूं। मैं अखबार परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि आप लोग समय-समय पर जनहित में छत्तीसगढ़ की योजनाओं के साथ-साथ अन्य समाचारों को भी लगातार प्रकाशित करते आ रहे हैं। इसके लिए आप सभी साधुवाद के पात्र है।अतिथियों के साथ नगर की प्रथम नागरिक और महापौर पूजा अशोक विधानी ने द्वीप प्रज्वलित किया।इस दौरान दूरदर्शन में अपनी प्रस्तुति दे चुके और छत्तीसगढ़ का एक मात्र बाल गायक कलाकार तनिष्क वर्मा जिसकी प्रस्तुति प्रयागराज महाकुंभ मेला में हुई है ने शानदार सुगम संगीत और भजन की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया और खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया जिसमे वकील, समाजसेवी, शिक्षक, गायक, साहित्यकार, वरिष्ठ पत्रकार को सम्मानित किया गया।