राज कुंद्रा के बहीखाता का खुला ‘राज’! ऑफिस में मिली गुप्त अलमारी


मुंबई. पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुंबई क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा (Raj Kundra) की एक छिपी हुई अलमारी मिली है. शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के वियान इंडस्ट्रीज और JL स्ट्रीम के अंधेरी ऑफिस पर दोबारा छापेमारी की, जहां एक छुपाई गई अलमारी मिली. अलमारी से क्राइम ब्रांच को बहुत सारे बॉक्स और फाइलें मिली हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि इन फाइलों में क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी बेहद अहम जानकारियां हैं.

इन ठिकानों पर दोबारा हुई छापेमारी

बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को भी क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के इसी ऑफिस पर छापा मारा था लेकिन तब ये छुपी हुई अलमारी नहीं दिखाई दी थी. लेकिन शनिवार को राज कुंद्रा से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ के बाद इसका पता चला. जिसके बाद इस ऑफिस पर दूसरी बार रेड डाली गई.

जुए में लगाए गए पोर्नोग्राफी के पैसे!

इधर, मुंबई क्राइम ब्रांच मरक्यूरी इंटरनेशनल कंपनी की जांच में भी जुटी है. बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के अकाउंट में मरक्यूरी इंटरनेशनल से पैसे आए. कंपनी के अफ्रीकी बैंक के अकाउंट से ये पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. बता दें कि मरक्यूरी इंटरनेशनल ऑनलाइन जुए का काम करती है. पुलिस को शक है कि पोर्नोग्राफी के पैसे जुए में लगाए गए.

शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

इससे पहले शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बंगले पर भी छापा मारा था. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी का स्टेटमेंट भी दर्ज किया है. इस पूछताछ के दौरान शिल्पा के कई बार आंसू निकल पड़े. क्राइम ब्रांच के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पूरे स्टेटमेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 3 से 4 बार रोने लगीं. शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से ये भी पूछा कि आप बताइए कि क्या राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ऐसा ( पोर्नोग्राफी ) काम किया है?

 क्राइम ब्रांच ने वियान इंडस्ट्रीज को लेकर पूछे कई सवाल

इस दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ये भी बताया कि इस पूरे मामले की वजह से उनकी इमेज को बहुत धक्का लगा है. उनके हाथ से कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स भी निकल गए हैं. इस पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने वियान इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी को लेकर भी कई सवाल किए. इसके लिए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को 2 से 3 बार आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!