October 7, 2024

सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका टूर पर इस प्लेयर को ना चुनकर कर दी ‘मिस्टेक’! बल्ले से उगल रहा आग

नई दिल्ली. भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेलेगी. टीम इंडिया ने आजतक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है. अब यही खिलाड़ी अपने खेल से कोहराम मचा रहा है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.

इस खिलाड़ी को नहीं किया गया शामिल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन एक ऐसा खतरनाक बल्लेबाज भी है, जिसे टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की . सूर्या घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रन बना रहे हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है. इस खिलाड़ी ने पुलिस इन्विटेशन शील्ड (Police Shield) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाएड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ धुआंधार बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा. वह इस मैच में 249 रन बनाकर आउट हुए.

सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी 

सूर्यकुमार यादव ने पुलिस इन्विटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाएड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 152 गेंदों में तूफानी 249 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 37 चौके लगाए. उन्होंने बाउंड्री से कुल 178 रन बनाए. उनकी तूफानी पारी के सभी कायल हो गए. इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. सूर्यकुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अब इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर वनडे सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर दी है. सूर्यकुमार जब अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था कमाल 

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई थी. सूर्या ने भारत के लिए 11 टी20 मैचों में 244 रन और तीन वनडे मैचों में 124 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.

साउथ अफ्रीका में है टीम इंडिया 

टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेलेगी. भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज तक सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम ने वहां पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 में जीत मिली है. सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे कप्तान जो कारनामा नहीं कर पाए. वो कारनामा करने का मौका विराट कोहली के पास मौका है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन जगहों पर हमेशा पैसों से भरे रहते हैं खजाने, वजह जान लेंगे तो तुरंत करेंगे ये काम
Next post जब एमएस धोनी का हुआ भूतों से सामना! बुरी तरह सहम गए थे कैप्टन कूल?
error: Content is protected !!