March 3, 2022
अमेरिका की डिफेंस बिजनेस और यूरोप के डिफेंस बिजनेस के शेयर की कीमतें मार्केट में 16 प्रतिशत से लेकर 52 प्रतिशत तक बढ़ी : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
यूरोप और अमेरिका की डिफेंस कंपनियों के शेयर में वृद्धि 52% से लेकर 16% तक हुई । यूक्रेन और रूस के युद्ध में डिफेंस बिजनेस कंपनियों के शेयर की वृद्धि हुई है जिनमें प्रमुख अमेरिकी कंपनी और यूरोप की डिफेंस कंपनी है जो आधुनिक हथियार बनाती है टैंक लेजर सिस्टम मिसाइल और अन्य उपकरण और ड्रोन। पिछले 5 दिन में रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका और यूरोप की डिफेंस बिजनेस और उपकरण बनाने वाली कंपनियों का 16% से लेकर 52% तक शेयर की कीमत बढ़ाने लगी है। अमेरिका की डिफेंस कंपनी Northrop Grumman शेयर की कीमत में 16% वृद्धि हुई है। ब्रिटेन की कंपनी Bae Systems 23% बढ़े हैं डिफेंस कम्पनी हथियार बनाते हैं। जर्मनी की कंपनी Rheinmetall डिफेंस की कम्पनी इसके 52% तक शेयर कीमत बढ़ा गया है। इटली कीडिफेंस कंपनी Leonardo SPA 35% शेयर की कीमतों में वृद्धि हुई है। स्वीडन Saab AB कंपनी जो हथियार बनाते हैं इन के शेयर भी 45% बढ़े हैं। और रूस के युद्ध के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा इस युद्ध से कई लोगों का घर बर्बाद हुए हैं साथ ही लोगों की मृत्यु हुई है और कितना ही कारोबार यूक्रेन में खत्म हुआ है और बच्चों की शिक्षा भी बंद हो गई है यूक्रेन में जो विदेशी छात्र पढ़ते थे उसकी भी एजुकेशन इंडस्ट्री भी लगभग बंद हो गई यूक्रेन और रूस के युद्ध में अगर किसी की चांदी हुई है वह arms युद्ध का समान युद्ध में टैंक लड़ाकू विमान, लेज़र हथियार, रेडार, अन्य युद्ध में लड़ाने वाले समान बनाने वाली कंपनियों की इस में सबसे ऊपर अमेरिका USA और European country यूरोपीय देश है। ग्लोबल डिफेंस बिजनेस चलाना यूएसए का 531 बिलियन डॉलर है लगभग 40 लाख करोड़ के हथियार बिकते हैं विश्व में टॉप 25 में सबसे ज्यादा जो हथियार बनाने वाले हैं ।61% अमेरिका के 16% china के 18% यूरोप के और 4% रूस के अनुसार पूरे विश्व में बेचे जाते हैं। डिफेंस कंपनियां इस युद्ध के कारण मालामाल हो गई है साथ ही इन सभी कंपनियों के जो शेयर की कीमतों है वह 16% से लेकर 52% तक बढ़ा है