Canada में भड़की नफरत की चिंगारी पहुंची Britain? घर में घुसकर Muslim Family पर किया हमला, महिला की मौत
लंदन. कनाडा (Canada) में मुस्लिमों के खिलाफ भड़की नफरत की आग क्या ब्रिटेन (Britain) पहुंच गई है? यह सवाल खड़ा हुआ है इंग्लैंड में हुई दिलदहलाने वाली वारदात से, जिसमें एक मुस्लिम महिला (Muslim Woman) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. जबकि महिला के साथ मौजूद पुरुष को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है.
Police को हंगामे की मिली थी सूचना
रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय इशरत अहमद (Ishrat Ahmed) और उनके साथ मौजूद 55 वर्षीय एक शख्स पर रॉबर्ट्स स्ट्रीट स्थित घर में ही हमला हुआ. इशरत की जहां अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पीड़ित पुरुष की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस (England Police) को सूचना मिली थी कि रॉबर्ट्स स्ट्रीट के एक घर से शोर-शराबे की आवाज आ रही है, जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां बुजुर्ग कपल अधमरी हालात में मिला.
Police ने Public से की अपील
पुलिस ने इस संबंध में एक 58 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि, उससे कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है. डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर अल डेविस (Detective Chief Inspector Al Davies) ने बताया कि इशरत अहमद की सोमवार को मौत हो गई, उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था. हमने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डेविस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कुछ भी जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें.
Rumour फैलने की आशंका
चीफ इंस्पेक्टर अल डेविस ने अफवाह फैलने की आशंका के मद्देनजर इशरत अहमद के परिवार से कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की पोस्ट न करें. यदि वे कुछ कहना चाहते हैं, तो सीधे पुलिस से बात करें. उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. इस वारदात को लेकर इलाके में खौफ व्याप्त है. खासकर मुस्लिम परिवार बेहद डरे हुए हैं.
Canada में हुई थी शुरुआत
कनाडा में हाल ही में मुस्लिमों के खिलाफ दो वारदातें हुई थीं. पहली वारदात में ट्रक ड्राइवर ने पूरी फैमिली को रौंद डाला था. पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी को मुसलमानों से नफरत थी, इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया. वहीं, दूसरी वारदात में कनाडा के सास्कटून में एक पाकिस्तानी नागरिक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले से पीड़ित बुरी तरह घायल हुआ था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अपराधियों ने हमला करते वक्त ये भी कहा था कि हम तुमसे नफरत करते हैं तुम अपने देश चले जाओ.