November 23, 2021
छठ के दिन चोरी गई बाइक बरामद दो चोरों ने दिया था घटना को अंजाम
बिलासपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अति पुलिस अधीक्षक ‘शहर’, नगर पुलिस अधीक्षक ‘सरकंडा’ के माध्यम से सभी थाना प्रभारिओ को शहर में हो रही बाइक चोरिओ के प्रति गंभीरता से कार्यवाही करने आदेशित किया था,इसी आदेश के परिपालन में कार्य करते हुए सरकंडा पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है. प्रार्थी अरूण कुशवाहा पिता मोलाई प्रसाद कुशवाहा 41वर्ष निवासी चंदन आवास राजकिशोर नगर दिनाँक घटना 11.11.2021 के सुबह 06.00 बजे (छठ घाट)
गिरफ्तार आरोपी
1.साहिल उर्फ बाबी खान पिता मोहम्मद मकबूल खान 19 वर्ष निवासी चिल्हाटी मस्जिद के पास
( चोरी को अंजाम दिया )
2.राजू उर्फ श्याम राज सिंह पिता श्रीलाल साहब सिंह 43 वर्ष निवासी अपोलोचौक लिगियाडीह(कबाड़ी)
एवं 1 नाबालिग (मैकेनिक )