सुख चुकी अरपा में फिर से बहने लगी आशा की धारा

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर के बीच से निकली अरपा नदी में आज शाम धार बहना शुरू हो गया। ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण इस बार समय से पूर्व ही पानी बहाव दिखने लगा है। इधर नदी में बैराज निर्माण और सड़क बनाने काम भी चल रहा है। पानी को एक किनारे से निकालने की कोशिश की जा रही है।

प्रदूषित हो चुकी अरपा नदी को फिर से स्वक्छ करने राज्य सरकार ने योजना बनाकर नदी के दोनों किनारे सड़क निर्माण कराया जाएगा और सरकंडा व पचरी घाट में बैराज निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। पचरी घाट में नदी का पानी एक ओर से निकालने की कोशिश भी की गई है ताकि काम चलता रहे। बहरहाल नदी में पानी बहता देख शहर वासियों ने ख़ुशी जाहिर की है। अरपा नदी में बारह महीने पानी बहता रहे और चारों ओर हरियाली रहे इस दिशा में काम भी चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!