November 4, 2022
सिटी बस चलाने की मांग को लेकर निगम आयुक्त को छात्रसंघ ने सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. छात्र संघ बिलासपुर के द्वारा आम जनमानस को लगातार आवागमन में हो रही असुविधाओं के साथ सड़क दुघर्टनाओं आदि को देखते हुए वापस शहर में सिटी बस चलाने की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्यवाही करने की मांग की। अटल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने बताया कि बिलासपुर शहर व आसपास के क्षेत्रीय लोग जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर कुछ पैसे बचा लेते थे व आने जाने में सुविधाएं हो जाती थी, परंतु अभी निजी संसाधनों पर निर्भर होना उनकी मजबूरी हो गई है इसके साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं सिटी बस के अभाव में निजी वाहनों से आना-जाना कर रहे हैं जिससे कम उम्र में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है, इन सब को देखते हुए छात्र संघ ने वापस सिटी बस चलाने की मांग आयुक्त से की और मांग पूरी ना होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी, नगर निगम सिटी बस संचालन नोडल ऑफिसर इंजीनियर अनुपम तिवारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के तहत दो दिवस में पुनः आवेदन मंगाए जाएंगे व सिटी बस प्रारंभ करने हेतु मांग के अनुरूप जल्द अथक प्रयास किए जायेंगे, सुरज सिंह ने बताया कि छात्र संघ ने इसके पूर्व भी नोडल ऑफिसर से मिलकर बस संचालन के लिए आग्रह किया था, जिसके संज्ञान से राज्य शासन से आदेश आने के पश्चात कार्यवाही प्रारंभ होकर कागजों तक सिमट कर रह गई थी, इस दौरान विशेष रूप से आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, उज्जवल यादव, प्रेम मानिकपुरी, अखिल शर्मा, कुणाल मिश्रा, नीरज यादव, स्वप्निल पांडेय व अन्य उपस्थित रहे।