विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ ने कुलसचिव को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर संज्ञान हेतु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि आज से कॉलेजों में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसमें छात्रों को असमंजस की स्थिति भी बन रही है जिसमें प्रमुख रुप से स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया चालू की गई है परंतु स्नातक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्रों का पढ़ाई अभी प्रारंभ भी नहीं हुई है और प्रवेश चालु किया गया है इसलिए स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रक्रिया पोस्टपोन की जाने की मांग की गई, जिनमें कुछ आटोनामस कॉलेज जैसे जीडीसी महाविद्यालय, साइंस कॉलेज, यूटीडी वह अन्य शामिल हैं। साथ ही साथ वर्ष 2016-17 में जो विश्वविद्यालय की स्टाफ भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी मगर इसमें दो बार आवेदकों से आवेदन मंगाने व शुल्क लेने के पश्चात कोई कार्यवाही नहीं की गई, उक्त विषय में भी जल्द से जल्द भर्ती किए जाने अथवा सभी आवेदकों का शुल्क जल्द वापस करने की मांग रखी गई, व चुंकि इस बार बोर्ड परीक्षा ओपन बुक पद्धति से हुई है जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं इसलिए यूटीडी में पूर्व की भांति एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जाए आदि मांगों को कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा के समझ छात्र संघ द्वारा रखा गया जिसमें डा शर्मा ने छात्रों को जल्द समस्या के निराकरण हेतु आश्वस्त किया।इस दौरान प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सुरज सिंह राजपूत, रिंकु यादव, उदय साहू, निहाल साहू,, कुनाल मिश्रा, आनंद पांडेय, उमेश पटेल, प्रशांत यादव व अन्य उपस्थित थे।