November 25, 2024

लायंस व लियो क्लब उत्कर्ष का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बिलासपुर. लायंस व लियो क्लब उत्कर्ष का शपथ ग्रहण समारोह होटल ग्रैंड अंबा में हुआ l इस कार्यक्रम की शुरुआत लायनवाद के   संस्थापक मेल्विन जोन की प्रतिमा पर  दीपप्रज्वलन व  मालापर्ण द्वारा की गई और ध्वजवंदना लियो डॉ पुरुषोत्तम सिंह ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि रीजन 2 की रीजन  चेयरपर्सन कुसुम गोयल द्वारा शपथ दिलाई गई l उन्होंने उद्बोधन में कहा कि लायन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिससे जुड़कर काम करना गर्व की बात है l सेवा के लिए तत्पर होकर निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए l कार्यक्रम का संचालन लायन डॉक्टर रश्मि जितपुरे ने किया l पूर्व अध्यक्ष ट्विंकल आडवाणी ने उद्बोधन में किए गए कार्यों का विवरण दिया व नई टीम को बधाई देते हुए नई कार्यकारिणी घोषित की गई ।जिसमें अध्यक्ष ला.सुधा मारदा ,सचिव ला.नीतू अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष  ला.कृष्णा मित्तल ट्विस्टर ला.भारती तिवारी,टेमर ला. संध्या दिक्षित, उपाध्यक्ष प्रथम डा रश्मि  जितपुरे  ,द्वितीय उपाध्यक्ष ला.वीणा  चतुर्वेदी,तृतीय ला. डॉ शकुंतला जितपुरे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ला.वीना अग्रवाल, ला. अर्चना तिवारी ला.कुसुम सोमानी  रहे  पी आर ओ ला ट्विंकल आडवाणी बनी lडिस्ट्रिक्ट लियो  अध्यक्ष क्रिश सलुजा  लियो सदस्यों का उद्बोधन में  कहा कि हमारी लीडरशिप व मैनेजमेंट सीखने के लिए एक बेहतरीन संस्था मिली हैl जिसका हमें लाभ लेना चाहिए लियो सदस्यों को शपथ दिलाई गई l वह जिसमें लियो एडवाइजर डॉ.शंकुतला जितपुरे  ,अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम सिंह ,सचिव अन्नु सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह को पिन  से सम्मानित किया गया। लियो गाइड लाइन डा. रश्मि जितपुरे बनी ।उपाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत,अनुराग,अमित सिंह राजपूत बने l टेमर अमित सिंह, , टेल ट्विस्टर प्रमोद नरेश, ज्ञानचंद पटेल न्यू मेंबर मनीष यादव ,तरुण साहू ,इंद्रजीत,युवराज सिंह,अमित गुप्ता,विजय , उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसानों से वादा कर धोखा देना भाजपा का चरित्र
Next post गतौरा रेलवे स्टेशन में महिला ने दिया बच्चें को जन्म, आरपीएफ ने की मदद पहुंचाया सिम्स
error: Content is protected !!