सूर्यवंशी समाज जिला बिलासपुर नवनियुक्त पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह छठघाट में हुआ सम्पन्न

बिलासपुर. हजारों की संख्या में पहुंचे सूर्यवंशी समाज शपथ ग्रहण समारोह में, शहर विधायक  शैलेश पांडे  ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ एवं सूर्यवंशी समाज को शहर में भवन निर्माण का भी किया वादा, विधायक जी ने कहा कि पहले समाज के लिए जमीन के लिए आवेदन देने कहा सूर्यवंशी समाज को एक नई दिशा देने के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, उत्साहित सुर्यवंशी समाज के लोगों ने नए पदाधिकारी चुनकर सुर्यवंशी समाज को एक नई दिशा, एक नई सोंच के साथ संगठित होकर नए पदाधिकारियों ने शपथ लेकर समाज को नई दिशा के लिए संकल्प लिए सूर्यवंशी समाज जिला बिलासपुर के नव नियुक्त पदाधिकारी निर्वाचित अध्यक्ष  नंद किशोर डहरिया , महासचिव  मनीष सेंगर , उपाध्यक्ष  रहसलाल गढेवाल , कोषाध्यक्ष  मनोज खरे , एवं सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर शहर के विधायक  शैलेश पांडेय , जय जयपुर विधायक   केशवचन्द्रा, पामगढ़ विधायिका  इंदु बंजारे , एल्डरमेन काशीरात्रे , पार्षद सुश्री नंदिनी दरवे  के साथ सूर्यवंशी समाज के प्रबुद्ध जन भारी संख्या में उपस्थित थे।चुनाव आयोग के पूरी टीम के साथ एल्डरमैन काशीरात्रे ने भी अपने सुर्यवंशी समाज के लिए अपनी सहभागिता निभाई। निर्वाचन के मुख्य भूमिका में  रामकुमार सूर्यवंशी ,  विनोद गोयल ,  प्रमोद कीर्ति ,  चंद्रप्रकाश सूर्या ,  के.के. तमकनन्द ,  जे. पी. भारद्वाज ,  रामकिशोर टोंडे ,  मोहन फरवी ,  धनसाय सोनी ,  वीरेंद्र मधुकर ,  सेवक राम सर्वे ,  मथुरा सूर्यवंशी  ने मुख्य भूमिका निभाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!