अपर कलेक्टर के नेतृत्व में डॉक्टरों एवं अधिकारियों की टीम ने किया डायरिया प्रभावित गांवों का दौरा

बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज डायरिया प्रभावित गांव सरसेनी एवं मस्तुरी का दौरा किया। बेहतर निगरानी, देखभाल तथा इलाज के बाद डायरिया स्थिति तेजी से सामान्य हो गई है। पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीन से उपचार के साथ ही लोगों को साफ पेयजल के महत्व एवं डायरिया से बचाव के लिए समझाइश भी दी गई। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम आज सरसेनी एवं मस्तुरी का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि सरसेनी में विगत 28 जून से 11 जुलाई तक 174 लोगों के डायरिया संक्रमण की जानकारी मिली। इनमें से 95 लोग उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही ठीक हो गए। तथा 79 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिम्स में इलाज करना पड़ा। फिलहाल दो मरीज का सिम्स में इलाज प्राप्त कर रहे हैं। मस्तूरी में भी 24 मरीज डायरिया के पाये गये हैं। इनमें से 2 को सिम्स में भर्ती किया गया है। बाकी मरीज स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद ठीक हो गये।  पेयजल के लिए सभी स्रोतों को क्लोरीनेशन के जरिए साफ किया गया है। घर-घर दस्तक देकर सर्वे किया गया कि कुछ और मरीज तो इलाज के लिए नहीं रह गये हैं। स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं पंचायत विभाग की टीम पर्याप्त दवाई एवं अन्य जरूरी सामग्री के साथ गांवों की निगरानी कर रहे हैं। डॉक्टरों ने ग्रामीणों की  बैठक लेकर साफ पानी पीने, ताजा भोजन करने एवं सामूहिक भोजन से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है। भ्रमण में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन, ईई पीएचई एम.एन मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं डॉक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजदू थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!