February 11, 2022
महमंद के ग्रामीणों द्वारा चौकी की माँग को लेकर किया चक्का जाम
बिलासपुर. आज महमंद के ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र मे चौकी की माँग को लेकर महमंद चौक में चक्का जाम किया गया थाl सुबह 11.00 बजे .सूचना पर आ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप मौक़े पर उपस्थित आए l साथ में नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू भी आयी उन्होंने महमंद के ग्रामीणों महिलाओं से मुलाक़ात की lतथा क्षेत्र में उनकी चौकी की माँग को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा lऔर जल्द ही एक चौकी की स्थापना की जाएगीl