November 23, 2024

पत्नी ने दी Pregnant होने की खबर, खुश होने के बजाए Husband के उड़ गए होश, ये है वजह


वॉशिंगटन. एक महिला ने जब अपने पति (Husband) को प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की खबर दी, तो खुश होने के बजाए उसके चेहरे का रंग उड़ गया. उसे समझ नहीं आया कि कैसे रियेक्ट किया जाए. शख्स ने सोशल मीडिया वेबसाइट रेडिट (Reddit) पर अपनी कहानी बयां करते हुए लोगों से सलाह मांगी है. उसका कहना है कि पत्नी का प्रेग्नेंट होना उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

Husband ने जाहिर की चिंता

रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी महिला (US Woman) ने अपने पति को बताया कि वो तीसरी बार प्रेग्नेंट (Pregnant) है. इस पर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वो दो साल पहले नसबंदी (Vasectomy) करा चुका था. लिहाजा पति को समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हुई कैसे? उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में चिंता जाहिर की है कि बच्चा वास्तव में उसका है या नहीं?

पति ने ये लिखा है Post में 

अपनी पोस्ट में पति ने लिखा है, ‘मैंने दो साल पहले नसबंदी करवा ली थी. अब इसकी कितनी संभावना है कि बच्चा मेरा है या फिर मेरी पत्नी का कोई अफेयर (Extra marital Affair) चल रहा है. हालांकि, इतने सालों तक पत्नी के साथ रहने पर मुझे नहीं लगता कि वो मुझे धोखा देगी. मैं समझ नहीं पा रहा हूं क्या कि नसबंदी के बाद भी कोई शख्स पिता बन सकता है’?

Doctor ने दी ये सलाह

शख्स ने लोगों से मदद मांगते हुए कहा, ‘मुझे इंटरनेट पर मिले-जुले जवाब मिल रहे हैं इसलिए मैं आप लोगों की सलाह मांग रहा हूं’. चिंतित पति को कई लोगों ने सलाह दी है. अधिकांश ने कहा है कि पत्नी पर आरोप लगाने से पहले उसे अपने स्पर्म काउंट की जांच करानी चाहिए. वहीं, एक डॉक्टर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उसके एक मरीज के साथ भी ऐसा हुआ था. उसका स्पर्म काउंट जीरो था मगर नसबंदी के बाद उसकी ट्यूब अलग तरह से जुड़ गई थी, जिसके बाद अचानक उसके स्पर्म काउंट बढ़ गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल्द पड़ेगी Corona Vaccine की चौथी डोज की जरूरत, हेल्थ एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी
Next post सांसद महोदय नहीं चाहते Working Couple की हो शादी, दिया ऐसा तर्क कि सुनकर सिर चकरा जाएगा
error: Content is protected !!