जयमाला पहनाते समय गिर गया गंजे दूल्हे का विग, गुस्साई दुल्हन ने लौटा दी बारात

कहते हैं शादी करने का फैसला लेते समय अपने होने वाले जीवन साथी को अपने बारे में सच बता देना चाहिए. लेकिन एक गंजे दूल्हे ने इस बात पर अमल नहीं किया और उसकी दुल्हन ने बारात को बिना शादी के ही वापस लौटा दिया. मामला उन्नाव का है, जहां दूल्हे ने गंजे होने की बात दुल्हन से छुपाई लेकिन किस्मत ने उसे धोखा दे दिया.

गंजे दूल्हे का हुआ पर्दाफाश 

उन्नाव में वर-वधु जीवन भर साथ निभाने के लिए सात फेरे लेते इसके पहले ही दुल्हन ने धोखेबाज दूल्हे को बैरंग वापस कर दिया. दूल्हे ने गंजे होने की बात दुल्हन से छुपाई थी. दुल्हन के साथ उसके होने वाले साथी द्वारा किया गया धोखे का पर्दाफाश जयमाला के वक्त हो गया. गंजा दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

दूल्हे को आया स्टेज पर चक्कर 

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर निवासी लखन कश्यप की पुत्री निशा का विवाह आवास विकास कालोनी थाना कल्याणपुर निवासी पंकज पुत्र अशोक कुमार कश्यप के साथ 20 मई को स्थानीय गेस्ट हाउस से होना था. जयमाला कार्यक्रम के लिए दूल्हा पंकज और दुल्हन निशा स्टेज पर पहुंचे. दोनों अपने-अपने हाथों में माला लेकर एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे तभी दूल्हे को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा.

…और गंजे सर से गिरा विग 

शादी समारोह में दूल्हा बेहोश होने की खबर से हड़कंप मच गया. दुल्हन के भाई नितिन, विपिन ने आनन-फानन में दूल्हे को सोफा पर लेटाकर उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारना शुरू कर दिया और उसके बालों को सहलाने लगा. तभी अचानक दूल्हे की हेयर विग (नकली बाल) निकल कर नितिन के हाथ में आ गई. दूल्हे को गंजा देखकर कन्या पक्ष में भूचाल आ गया. शादी के जोड़े में स्टेज पर खड़ी दुल्हन निशा दूल्हे के सिर पर बाल न देखकर आवाक रह गई, क्योंकि दिखाई के समय इसको दूल्हे के सिर पर बाल दिखाई दिए थे. दुल्हन निशा ने माला को स्टेज पर फेंक कर नीचे उतर आई और अपने परिजनों से शादी न करने की बात कह दी. दुल्हन के पिता लखन कश्यप ने दूल्हा के पिता अशोक कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाकर शादी से इंकार कर बरातियों को बंधक बना लिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस

देर रात बवाल के बाद सुबह किसी ने पुलिस को बारातियों के बंधक होने की सूचना दी. सूचना पर परियर चौकी इंचार्ज रामजीत यादव गेस्ट हाउस जा पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया. लेकिन कन्या पक्ष शादी करने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद दूल्हा बिना फेरों के बारात लेकर वापस लौट गया. इस बारे में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया की अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है, तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!