पेयजल की समस्या से जूझ रही ग्राम लमेर की महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. दो वर्षों से ग्राम लमेर में पेयजल की संकट बनी हुई है। गांव के लोग पीने के पानी को लेकर तरस रहे हैं। दो पूर्व उखाड़े गये पाइप लाइन को फिर से नहीं बिछाया गया है जिसके कारण समस्या हो रही है। ग्राम लमेर की महिलाओं ने मंगलवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा हैं। ग्राम लमेर की महिलाओं ने बताया कि दो साल पहले गांव में सड़क का निर्माण किया गया, इस दौरान गांव के घरों में लगे पाइप लाइन को हटाना पड़ा। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा राशि भी जारी कर दिया है लेकिन पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया जा रहा है जिसके चलते गांव के लोग पानी के लिये तरस रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर से गुहार लगाते हुए ग्रामीण महिलाओं ने जल्द से जल्द पेयजल की पूर्ति हेतु पाइप लाइन लगाने की मांग की है।