November 25, 2024

दहेज प्रताड़ना के आरोपी को अभयदान देता रहा महिला थाना, परेशान पीड़िता ने विधायक शैलेष पांडे से की न्याय की गुहार

बिलासपुर. महिलाओं की मदद और उनकी सुरक्षा के लिए गठित महिला थाना भी जब पीड़ित महिलाओं का साथ न देकर प्रताड़ना के आरोपियों को अभय दान दें… तो ऐसे में दुखियारी महिलाएं आखिर जाएं तो जाएं कहां..? महिला थाना बिलासपुर के ऐसे ही बेदर्द रवैये से दुखी एक महिला अपनी गुहार लेकर शहर विधायक  शैलेश पांडे के पास जा पहुंची। पीड़िता ने शहर विधायक  शैलेष पांडे को बताया कि उसके द्वारा दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में रिपोर्ट किये एक माह हो चुका है। उसके बावजूद थाने के द्वारा उसके पति और दहेज प्रताड़ना के आरोपी आरोपी आनंद मसीह की गिरफ्तारी नही की जा रही है।पीडिता श्वेता कैथवास ने बताया कि आरोपी आनंद मसीह, ईसा मसीह के धार्मिक गायक है ।यूट्यूब पर उसका गाना सुनते सुनते नजदीकियां बढीं और दोनों ने लव मैरिज कर ली । शादी के बाद बेरोजगार आनंद ने तीसरे दिन से पीडिता को नौकरी करने पर मजबूर कर दिया। उसके द्वारा प्रताड़ित कर दहेज की मांग करने पर, पीडिता के परिजन हर महीने तीस हजार रुपए उसे देते रहे ।इसके बावजूद उसके पति और उसके परिवार वालो की प्रताड़ना कम नही हुई। इससे परेशान होकर पीडिता ने बिलासपुर आकर महिला थाना में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन महिला थाने की पुलिस पता नहीं क्यों..आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही है। एक महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की है। इस पर मजबूर होकर पीडिता श्वेता ने मामले की शिकायत विधायक शैलेष पांडे से की है ,विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि उन्होंने एएसपी से बात की है और एक स्पेशल टीम बना कर आरोपी को गिरफ्तार कर पीडिता को न्याय दिलाने को कहा है।विधायक ने कहा कि जब पुलिस छोटे छोटे मामले में स्पेशल टीम बनाती है तो ये बड़ा मामला है। इसमे पुलिस जरूर कार्यवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IG डांगी पहुुँचे मुलमुला थाना, परिसर व मालखाना का अवलोकन किया
Next post गौरव दुबे को कवर्धा जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी बनने पर युंकाई ने दी बधाई
error: Content is protected !!