October 26, 2022
प्रभास का आदिपुरुष में भगवान राम का अद्भुत रूप
अनिल बेदाग़. प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर आदिपुरुष के निर्माताओं ने भगवान राम के रूप में उनकी एक आकर्षक छवि को रिलीज़ किया। एक आदर्श राम की छवि, प्रभास भगवान राम के आदर्श अवतार में नज़र आ रहे हैं। 23 अक्टूबर यानी कि प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए इस पोस्टर को रिलीज़ किया। इस मैग्नम ओपस फिल्म के पीछे की टीम, निर्देशक ओम राउत और निर्देशक भूषण कुमार को इस बात पर बेहद गर्व है कि प्रभास आज के दौर के बहुत ही मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं। उनमें भगवान राम की दिव्य गुणों की एक निर्दोष रचना है।