February 22, 2022
मुआवजे की मांग रपटा में मजदूरों ने किया चक्काजाम
बिलासपुर. तारबाहर थाना अंतर्गत लिंक रोड पर हुए सड़क हादसे को लेकर आज मजदूरों ने शनिचरी बाजार में चक्का जाम कर दिया सैकड़ों की संख्या में चक्का जाम करने पहुंचे मजदूरों को संभालने में पुलिस के पसीने छूटते नजर आएlदरअसल हादसे में खत्म हुई महिला मजदूर के मुआवजा और अन्य मजदूरों के बेहतर इलाज को लेकर मजदूरों ने संगठित होकर शनिचरी बाजार में सुबह से चक्का जाम लगा दियााl जिसकी वजह से शहर के एक छोर से दूसरे छोर आने जाने वाले लोगों को यातायात बाधित होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ाl वही मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश देने की कोशिश की लेकिन मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे l इस दौरान तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सहायता राशि और अन्य घायल मजदूरों के बेहतर इलाज का वादा किया, जिसके बाद मजदूरों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया l