December 13, 2022
छेड़छाड़ के आरोपी युवक ने दी युवती व उसके परिजनों जान से मारने की धमकी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छेडख़ानी के आरोपी युवक जमानत पर रिहा होने के बाद युवती व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवके आंतक से भयभीत युवती व उसकी मां नेे कलेक्टर से गुहार लगाई है। कोटा क्षेत्र के गांव खुरदुर में रहने वाली 18 वर्षीय युवती से गांव के एक युवक होरीलाल विश्वकर्मा द्वारा पूर्व में घर घुसकर छेडख़ानी की गई थी। इस मामले में कोटा पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था। हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बाद युवक द्वारा युवती व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। आदिवासी परिवार युवती व उसके परिजन उक्त युवक के आंतक से भयभीत वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं। आरोपी युवक हथियार से लैस होकर युवती के घर के सामने डटा हुआ है। युवती व उसकी बेबस मां ने आज कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।