ससुराल में जाकर युवक ने पत्नी और सास को पीटा

बिलासपुर. युवक ने अपने ससुराल जाकर पत्नी और सास की जमकर पिटाई कर दी। साला घर पहुंचा तो वह फरार हो गया। मारपीट से मां-बेटी को चोटें आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि सरकंडा मुक्तिधाम अटल आवास निवासी स्वाती पहुचेल घरेलू काम करती है। 6 साल पहले उसकी शादी सतीश पहुचेल के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटी एक बेटा हैं। पिछले 6-7 माह से स्वाती और उसके पति के बीच विवाद चल रहा है। जनवरी 20 21 से स्वाती अपने पति को छोड़कर बच्चों के साथ अपनी मयके में रह रही हैं। बीच में एक दो बार पति सतीश मिलने घर अए। विवाद करके चला जाता था। शनिवार को शाम 4.30 बजे सतीश शराब के नशे में बच्चों का कुछ पुस्तक देने के बहाने घर आया। पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर वह अपनी पत्नी स्वाती से मारपीट करने लगा। इस बीच स्वाती की मां हेमा तिरमले ने बीच बचाव की तो सतीश ने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट की आवज सुनकर आसपास के लोग और महिला के भाई शुभम घर पहुंचे तो आरोपी सतीश वहां से फरार हो गया।