नदी में तैराकी कर रहा था युवक, पैर का अंगूठा ही चबा गई छोटी सी खतरनाक मछली
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है जिसमें एक युवक के पैर का अंगूठा पूरी तरह चबाया हुआ है और उसके बेटे के पैरों में भी घाव हैं. यह घाव किसी जानवर ने नहीं दिए बल्कि एक छोटी लेकिन खतरनाक मछली ने दिए हैं. उस मछली का नाम है पिरान्हा और ये घटना दक्षिणी अमेरिकी देश अर्जेंटाइना की है.
खतरनाक पिरान्हा मछली के शिकार बन गए
खबर के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब अर्जेंटाइना में सांता फे एक शहर कोरोंडा में युवक अपने बेटे के साथ पराना नदी में नहाने उतरा था. वहां वह खतरनाक पिरान्हा मछली के शिकार बन गए.
पैरों से निकल रहा था ब्लड
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक अपने पैरों से निकल रहे ब्लड को रोक रहा है तो वहीं एक अन्य युवक, इस पूरे सीन को कैप्चर कर रहा था.
खतरनाक पिरान्हा मछलियों ने अंगूठी ही चबा लिया
दरअसल, घायल पिता अर्जेंटाइना के गर्मी भरे दिनों में थोड़ी राहत पाने के लिए अपने बेटे के साथ नदी में गर्मी शांत करने के लिए उतरे थे लेकिन वहां खतरनाक पिरान्हा मछलियों ने अंगूठी ही चबा लिया.