December 4, 2021
तिफरा निवासी युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, चीटरों ने दो किस्तों में उड़ाई रकम
बिलासपुर. ऑनलाइन इंश्योरेंस के नाम पर एक युवक ठगी का शिकार हो गया। चीटरों ने युवक को अपने झांसे में लेकर हजारों रूपए पार कर दिए। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा का है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार पटेल तिफरा निवासी के मोबाइल पर 7381215717 पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से होने की बात कही तथा क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस करने का झांसा दिया। पीड़ित उसकी बातों में आकर सारी जानकारी मुहैय्या करा दी तथा मोबाइल पर आए ओटीपी भी बता दिया। ओटीपी बताते ही पीड़ित के एकाउंट से दो किस्तों में 47455 रूपए पार हो गए। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मोबाईल नंबर 7381215717 के धारक के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।