जेल से छूटते ही फिर कर ली चोरी, दो युवक पकड़ाये

बिलासपुर. जेल से छूटने के बाद पुनः अपराध करते पकड़ा गया lचोरी किए माल सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम सहित  कुल ₹30000 का माल बरामद एवं एक सबल जप्तlमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/04/22 को प्रार्थी पंकज कुमार टेगवार पिता सुखसागर उम्र 31 साल निवासी मडई के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09/04/22 को बिलासपुर रिश्तेदार यहां शादी होने से सहपरिवार बिलासपुर शादी में गए थे की दरमियानी रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घर के पीछे तरफ से लकड़ी का दरवाजा को सबल से तोड़कर अंदर घुस कर कमरे में रखी अलमारी अंदर सोने चांदी के जेवर एवं एक नग मोबाइल एवं नकदी रकम सहित कुल 30000 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया प्रार्थी द्वारा बताए कि गांव का दो व्यक्ति जेल से छूट कर आया है मुझे शक है कि उसी लड़कों के द्वारा चोरी किया होगा संदेह के आधार पर दोनों लड़के (1)सुनील सिंह टेगवार (2)शैलेंद्र प्रताप  टेगवार से पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किए जिसे मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर एवं सिक्के एवं नोट कुल 1839 एवं एक नग नोकिया का मोबाइल किपैड वाला एवं एक नग एयरफोन कुल 30000 सहित एवं घटनास्थल से एक सबल को समक्ष गवाह के जप्त कर कबजा पुलिस लिया गया एवं प्रार्थी के घर में लगे तीन  एलईडी टीवी को तोड़ फोड करने पर गांव के समक्ष नुकसानी पंचनामा बनाया गया है  आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है lउक्त कार्रवाई में स उ नि समयलाल सोनवानी प्रधान आरक्षक 308 महादेव खुटे आरक्षक 28 इमरान खान आरक्षक 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी आरक्षक 1292 दिनेश आरक्षक 1446 दीपक कुमार साहू की विशेष भूमिका रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!